षर्ते व नियम ( धरमशाला मे रुकने के लिए covid-19 के टीके का प्रमाण होना जरूरी है ) 1. ई-बुकिंग/बुकिंग रद्द किये जाने पर दिया गया पैसा दान राषि खाते में जमा हो जायेगा, वापिस नही दिया जायेगा। 2. आनलाईन बुकिंग की केवल तभी पुश्टि होगी जब उसका स्टेटस बुकड़ (ठववामक) लिखा होगा, अगर बुकड़ (ठववामक) स्टेटस में भुगतान नही हुआ मतलब कमरा बुक नही हुआ। 3. कमरा जिस पहचान पत्र से बुक है वो किसी ओर के नाम से हस्तांतरित नही होगा। 4. यात्री अपने सामान का स्वयं उत्तरदायी होगा कमरे के अन्दर कोई भी कीमती सामान छोड़कर ना जाये गुम हो जाने पर मैनेजर या स्टाफ की कोई जिम्मेदारी नही होगी। 5. अलग से गद्दे के लिये भुगतान करने पर गद्दे उपलब्ध होगें लेकिन अलग से पलंग नही मिलेगा। 6. यदि कोई यात्री हाल बुक करता है तो एक ही फैमिली/ग्रुप के मैम्बरों के लिये जारी होगा। 7. यात्री धार्मिक क्षेत्र की पवित्रता बनायें रखें। 8. कमरा खाली करने के समय कृपया चाबी मैनेजर के पास जमा करायें और अपनी जमा राषि स्वागत कक्ष पर प्राप्त करें। 9. कृपया लाईट और पानी अगर इस्तेमाल नही कर रहे हैं तो बन्द रखें। 10. कमरे में खाना पकाना वर्जित है। 11. कृपया अपने सुझाव स्वागत कक्ष पर दें। 12. कमरा खाली करने का समय दोपहर 12 बजे है। 13. अगर आपको आनलाईन बुकिंग करने में कोई टेक्नीकल असुविधा हो तो कृपया कार्यालय में फोन नं. 9999657715 पर रमेष जैन/पीयूश जैन से सम्पर्क करें। कार्यालय का समय प्रातः 11.00 बजे से षाम 6.00 बजे तक (रविवार व छुट्टी के दिन कार्यालय नही खुलेगा) आपातकालीन नं. 9999657718